रामगढ़, दिसम्बर 29 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड क्षेत्र के पांच युवाओं का अग्निवीर आर्मी में चयन हुआ है। जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। युवा प्रतिभाओं को बधाई देने के लिए स्थानीय लोगों का उनके घर आने जाने का सिलसिला जारी रह। अग्निवीर आर्मी में चयनित युवाओं में बोनजारा सुतरी निवासी मनोज टुडू व सरलाजारा के बाबुराम बेदिया का चयन बिहार रेजिमेंट में हुआ है। उन्होंने बताया कि दस्तावेज़ सत्यापन के बाद उन्हें जॉइनिंग लेटर मिलेगा। वहीं भुभुई निवासी आदित्य बेदिया व गोडराडीह निवासी राजेश मुर्मू का आर्मी एयर डिफेंस, गोपालपुर उड़ीसी चयन हुआ है और संग्रामपुर निवासी मानदीप महतो का चयन अटलरी सेंटर नाशिक में हुआ है। सभी चयनित युवक गोला के अत्यंत सुदूर क्षेत्र के रहने वाले हैं। सभी चयनित युवाओं ने बताया कि तिरला मैदान में कमांडो फिजिकल एकेडमी क...