रामगढ़, मई 28 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला क्षेत्र के विभिन्न हाई स्कूल के छात्रों ने जैक 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। लगभग विद्यालय के छात्र छात्राएं शत प्रतिशत पास हुए हैं। इस साल भी यहां के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जिला टॉप 10 में 5 छात्रों ने जगह पक्की कर अपने प्रखंड का नाम रौशन किया है। इसमें अपग्रेडेड हाई स्कूल स्कूल, बरियातू की राखी कुमारी ने 473 अंक प्राप्त कर जिला थर्ड टॉपर बनी। वहीं अपग्रेडेड हाई स्कूल स्कूल, बरियातू की मुस्कान कुमारी ने 471 अंक प्राप्त कर जिला पांचवी टॉपर, किसान हाई स्कूल, डुभातु की प्रियंका कुमारी ने 470 अंक लाकर व अपग्रेडेड हाई स्कूल स्कूल, बरियातू के आदित्य आयुष ने 470 प्राप्त कर जिले में छठा स्थान प्राप्त किया। जबकि किसान हाई स्कूल, डुभातू की लक्ष...