लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- गोला गोकर्णनाथ। गन्ना सीजन में पीडब्ल्यूडी द्वारा गोला-कुकरा मुख्य मार्ग को छह माह के लिए बंद किए जाने के फैसले ने पूरे क्षेत्र में भारी नाराजगी पैदा कर दी है। इसी मुद्दे को लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन आज अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल से मुलाकात करेंगे। यूनियन की मांग है कि जब तक पुलिया की मरम्मत पूर्ण न हो, तब तक किसानों के आवागमन के लिए तुरंत वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराया जाए। इससे पहले गरीब किसान मजदूर संगठन भी विभाग को चेतावनी दे चुका है कि यदि सड़क बंदी के फैसले को वापस नहीं लिया गया और रास्ता उपलब्ध नहीं कराया गया, तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम कुकरा, ग्रंट संख्या 3, पहाड़ नगर सहित सैकड़ों गांवों का गन्ना इसी मार्ग से र...