बांका, मई 28 -- बांका, निज संवाददाता। मंगलवार दोपहर बांका थाना के करमा पंचायत के गोलाहू गांव में एक 6 वर्षीय बालक की नहर के बगल में बने एक गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। घटना तब घटी जब इनोद यादव का पुत्र सिपाही कुमार(6) अपने पोषक क्षेत्र के आंगनबाड़ी से घर लौटा और शौच के लिए पास के नहर किनारे गया था। जहां नहर के बगल में बन रहे ग्रामीण मुख्यमंत्री पक्की रोड के संवेदक द्वारा मिट्टी काटकर गड्ढा कर दिया गया था। जिसमें हाल ही में हुए बारिश के बाद काफी पानी भर गया था। शौच के बाद पानी लेने गया बच्चा सिपाही उसी गड्ढे में डूबकर काल के गाल में समा गया। इस संबंध में पुलिस द्वारा परिजनों के सूचना पर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया और घटना की जानकारी बांका अंचलाधिकारी को प्रियंका कुमारी को भी दी गई। मौके पर पहुंचे एसआई रामबाब...