जमशेदपुर, जून 17 -- गोलमुरी थाना अंतर्गत गाढ़ाबासा में कार से बकरी चोरी कर रहे तीन चोरों को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा। पहले लोगों ने उनकी पिटाई की, फिर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए चोरों में आसीफ अली, नाजिर अली और मो. अयान शामिल हैं। तीनों मानगो के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से आठ बकरियां भी बरामद की हैं, जिन्हें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चुराया गया था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कार से घूम-घूमकर बकरी चोरी करते हैं और फिर उन्हें कम दाम में बेच देते हैं। चोरी से मिले पैसों को वे अपनी जरूरतों में खर्च कर देते हैं। वे गाढ़ाबासा क्षेत्र में बकरी चोरी करने पहुंचे थे, लेकिन इस बार स्थानीय लोगों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...