नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- साल 2006 में बनी फिल्म 'गोलमाल' में अरशद वारसी और तुषार कपूर का किरदार आपको आज भी याद होगा। इस फ्रेंचाइजी के ये दोनों सबसे ज्यादा हंसाने वाले एक्टर्स में गिने जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों ही एक्टर्स की फिल्म में कास्टिंग बड़े नाटकीय ढंग से हुई थी। एक तरफ जहां तुषार कपूर वाले रोल के लिए पहले कई एक्टर्स मना कर चुके थे, वहीं अरशद वारसी को फिल्म में लास्ट मोमेंट पर लाया गया, क्योंकि मुन्ना भाई 2 की वजह से उनकी डेट्स ही नहीं मिल पा रही थी।'तुषार हमारी तीसरी-चौथी चॉइस था' फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया, "तुषार कपूर हमारी तीसरी या चौथी चॉइस था। उससे पहले तीन-चार लोगों ने उस रोल को मना कर दिया था।" रोहित शेट्टी ने बताया कि ज्यादातर लोग इस रोल के लिए मना कर देते थे क्योंकि उसके फिल...