गोरखपुर, सितम्बर 2 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) योजना में महानगर की पांच सड़कें नवंबर 2026 तक (15 माह) स्मार्ट बनाए जाने की तैयारी है। इन सड़कों पर साइकिल और पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ, बिजली के तारों के लिए डक्ट व पीने के पानी व गैस की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। 4000 मीटर लम्बी इन सड़कों के निर्माण पर 53.68 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सड़क के दोनों तरफ साइकिल और पैदल चलने वालों के लिए छह इंच ऊंचा फुटपाथ बनाया जाएगा, जिसके नीचे ही नाली, बिजली के तारों के लिए डक्ट व पीने के पानी व गैस की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इन सड़कों का निर्माण इस लक्ष्य के साथ किया जाएगा कि अगले 15 से 20 साल तक इन्हें तोड़ना न पड़े। ये सड़कें बनाई जाएंगी स्मार्ट कचहरी चौराहा से काली मंदिर तक 0.78 किमी, शास्त्री चौक...