गोरखपुर, अगस्त 22 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोलघर स्थित इंदिरा बाल विहार स्थित गोलघर फूड स्ट्रीट का निर्माण कार्य जहां पूर्ण होने को हैं, वहीं अब इसे नो व्हीकल जोन बनाने की तैयारी है। इंदिरा बाल विहार के सामने की सड़क को शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक नो व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा ताकि लोग बिना किसी बाधा के यहां आकर आनन्द ले सकें। इस योजना को लेकर अपर नगर आयुक्त निरंकार सिंह ने एसपी ट्रैफिक और सीएंडडीएस यूनिट 42 के स्थानिक अभियंता केएम सिंह के साथ गुरुवार को इंदिरा गांधी तिराहे से वीर बहादुर सिंह तिराहे तक स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित नो व्हीकल जोन में कुछ व्यावहारिक अड़चनें सामने आई हैं। इस क्षेत्र में दो रिहायशी मकान हैं। एक कॉम्प्लेक्स की पार्किंग का रास्ता भी इसी सड़क से होकर जाता है, जिसे ध्यान में रखते हुए योजन...