सीतापुर, अगस्त 20 -- सीतापुर, संवाददाता। नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के गोलगप्पे बेचने वाले एक युवक पर देर रात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। नैमिष पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित पशु चिकित्सालय के पास देर शाम हुई घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपाल उम्र लगभग 38 वर्ष झांसी का रहने वाला है और अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ नैमिषारण्य में किराए के मकान में रहता है। मंगलवार रात करीब नौ बजे जयपाल पशु चिकित्सालय के पास से अपने घर जा रहा था, तभी अज्ञात हमलावर ने अंधेरे का फायदा उठाकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में जयपाल के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिवार वालों ने उसको पास के अस्पताल में भर्ती कराया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...