हाजीपुर, सितम्बर 9 -- हाजीपुर। निज संवाददाता डीएम वर्षा सिंह और एसपी ललित मोहन शर्मा ने सोमवार को गोरौल प्रखंड के चकव्यास में मुख्यमंत्री के द्वारा डिग्री कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम हेतु स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त, वैशाली व उपस्थित सभी पदाधिकारीयों को प्रस्तावित कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सभी कार्य को ससमय संपादित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सुरक्षा के मानकों, कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न स्टॉल और मुख्य मंच के निर्माण की जानकारी दी। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं के तहत डिग्री कॉलेज का शिलान्यास आगामी 12 सितंबर को प्रस्तावित है। उन्होंने चयनित स्थल के सभी पक्षों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, भूखंड का समतलीकरण, मुख्य मंच तक पहुंच पथ...