मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 30 -- गोरौल, हिसं। गोरौल थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव से पुलिस ने हत्या के एक फरार आरोपित को धर दबोचा है। आरोपित प्रिंस कुमार ने अक्तूबर में इनायतनगर गांव के मो. इम्तियाज (25) को सस्ते दाम पर चिकेन नहीं देने के कारण चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। हत्या के विरोध में एनएच 22 को आक्रोशित लोगों ने जाम किया था। इतना ही पोस्टमोर्टम के बाद शव आने पर थाने का घेराव किया गया था। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि लगभग ढाई महीने से फरार चल रहे हत्या मामले के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...