मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- गोरौल, हिसं। थाना क्षेत्र के कटरमाला गांव में पाइप फैक्ट्री के पास वाया नदी से एक शव बरामद हुआ। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। शव एक पुरुष की है, जिसकी उम्र 40 से 45 साल के बीच बताई जा रही है। शव पूरी तरह से गल चुका है। इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा। वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सुबह पीपा पुल के निकट शव देखा गया था। कहीं दूर से आकर शव यहां फंस गया था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं, कुछ ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को इस शव को थाना क्षेत्र के हरशेर गांव में देखा गया था। इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई थी। इसके बाद डायल 112 की टीम हरशेर गांव पहुंची थी, लेकिन शव को अनदेखा कर लौट गई थी। थानाध्यक्ष ने बताय...