मुजफ्फरपुर, जून 6 -- गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर मुख्य मार्ग स्थित गोढ़िया चौक पर बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे खड़े ट्रक में बरातियों से भरी कार टकरा गई। इसमें भगवानपुर थाने के गोढ़िया चमन निवासी योगेंद्र साह के पुत्र मनोहर कुमार (34) और खिरखौआ निवासी बैद्यनाथ पटेल के पुत्र सरोज कुमार (42) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खिरखौआ निवासी बबलू कुमार, अवधेश कुमार, रमेश राय, राजेश कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए। कार सवार गोढ़िया चमन निवासी हरेकृष्ण साह के पुत्र अमरनाथ गुप्ता की शादी में बुधवार की रात मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाने के विश्वंभरपुर गांव बरात गए थे। वहां से लौटने के दौरान हादसा हुआ। सूचना पर पहुंचे अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार, अभय शंकर सिंह, शैलेंद्र कुमार, महेश कुमार ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। वहीं, शव को पोस...