मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- गोरौल। वैशाली ब्लड लाइन परिवार की ओर से प्रखंड परिसर में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 32 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ संस्था के संस्थापक डॉ. संदीप कुमार सागर ने रक्तदान कर किया। शिविर को एचडीएफसी बैंक मुजफ्फरपुर के द्वारा स्पोंसर किया गया था। संस्था के संस्थापक ने बताया कि यह वैशाली ब्लड लाइन परिवार का 291वां रक्तदान शिविर था। यह शिविर संस्था के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजन किया गया। मौके पर ब्रजेश कुमार, दीपक कुमार, इंदू देवी, सरिता देवी, पशुपति कुमार सिब, सुमन कुमार, राजीव कुमार, इंद्र शर्मा, मृत्युंजय सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...