सीवान, नवम्बर 7 -- दरौंदा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान गोरौली स्थित मतदान केंद्र संख्या 311 व 312 पर वोटर मतदान करने नहीं पहुंचे। वोटरों ने पहले से ही कहा था कि गोरौली नहर पुल गिरने के बाद जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक पदाधिकारी ने हमारी एक न सुनी। हम परेशान होते रहे हैं। हम मतदान का बहिष्कार करेंगे। गुरुवार को मतदान के दौरान यही बात देखने को मिली। प्रशासन की लाख कोशिश के वावजूद मतदाता वोट डालने नहीं गए। दोपहर 1:00 बजे तक मतदान बूथ संख्या 311 पर सात एवं मतदान केंद्र 312 पर 11 वोट पड़े थे। प्रशासनिक दबाव या समझने के बाद यह वोट पड़े हैं। हालांकि ग्रामीण यह भी बताते हैं कि जिन लोगों ने वोट डाला था, उसके साथ भी ग्रामीणों ने मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...