मिर्जापुर, जुलाई 20 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में गंगा अपनी रौद्र रुप दिखा रही हैं। सीखड़ ब्लाक के गौरैया, घमही, खानपुर, सोनवर्षा, आराजी लाइन सुल्तानपुर गांव की फसलें बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। किसानों की खेत में खड़ी फसलें डूब रही हैं। किसान खेतों में खरीफ की फसलों की बुआई कर चुके हैं। गौरैया, घमही, रामगढ़, खानपुर, सोनवर्षा, मझरा, धनैता, फुलहा, मेड़िया आदि गांव बाढ़ से घिरने से मूंग, उतैला, तिल्ली, मूंगफली, मक्का, अरहर, बैगन, लौकी, कोहड़ा, भिंडी आदि सब्जी की फसलें डूब गई हैं। पशुओं के चारे के लिए बोई गई चरी गंगा की लहरों की चपेट में आकर पूरी तरह से बर्बाद हो रहा हैं। किसानों की असल चिंता यह है कि इसी तरह गंगा की लहरें फसलों को अपनी चपेट में लेती रहीं तो किसानों की गाढ़ी कमाई बाढ़ की भेंट चढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता। किसान...