भागलपुर, जून 13 -- गोराडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। मामला बुधवार देर रात की है। लड़की के परिजनों ने गांव के ही एक युवक सहित करीब पांच लोगों को आरोपी बनाया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि नाबालिग नौंवी कक्षा में पढ़ती है। आरोपियों ने शादी की नीयत से अपहरण कर लिया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...