लखनऊ, अगस्त 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सैनिक स्कूल गोरखपुर के प्रधानाचार्य के खिलाफ मिली शिकायतों की जांच के लिए शासन ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव कृष्ण कुमार गुप्त की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय जांच समिति में कैप्टन मनोज पाण्डेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल लखनऊ के प्रधानाचार्य कर्नल राजेश राघव तथा गोरखपुर के मण्डलायुक्त द्वारा नामित मण्डल, जिले स्तर पर कार्यरत महिला अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव ने तीन सदस्यीय जांच समिति के गठन का रविवार को आदेश जारी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...