गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महानगर की सड़कों पर आवारा सांड़ जब तब हादसों की वजह बन जाते हैं। सड़क पर अचानक आ जाने से न सिर्फ वाहन चालकों को परेशानी होती है, बल्कि पैदल चलने वालों और दोपहिया सवारों की जान भी जोखिम में पड़ जाती है। सड़क सुरक्षा के इसी गंभीर मुद्दे को देखते हुए नगर निगम ने अभियान चलाकर दिसंबर माह में 37 सांड़ पकड़े हैं। पशु कल्याण अधिकारी डॉ. रोबिन चंद्रा ने बताया कि शुक्रवार को धर्मशाला, कूड़ाघाट, तारामंडल और सिक्टौर से चार सांड़ पकड़े गए। इन सभी सांड़ों को सुरक्षित कान्हा उपवन में ले जाया गया। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार के निर्देश पर 04 दिसंबर से संचालित विशेष अभियान के तहत अब तक महानगर के विभिन्न वार्डों से कुल 37 सांड़ पकड़े जा चुके हैं। यह कार्रवाई उन स्थानों पर की गई, जहां लगातार जाम, दुर्घटनाओं औ...