बगहा, सितम्बर 9 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। गोरखपुर-डोमिनगढ़ रेलखंड पर तीसरी लाइन व गोरखपुर-नकहा जंगल रेलखंड के दोहरीकरण के लिए रेल प्रशासन ने कई ट्रेनें रद्द की हैं। नरकटियागंज व गोरखपुर कैंट के बीच चलने वाली तीन व नरकटियागंज व बढ़नी जंक्शन के बीच चलने वाली एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को 9 दिनों के लिए रद्द कर दिया है। इस प्रकार इस रेलखंड की सभी पैसेंजर ट्रेनें रद्द हो गई हैं। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने एक पत्र जारी कर यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक 55040 बढ़नी-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन 20 से 28 सितंबर 25 तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार 55095 नरकटियागंज-गोरखपुर कैण्ट पैसेंजर ट्रेन 20 से 28 सितंबर, 55098 गोरखपुर कैण्ट-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन 21 से 29 सितंबर,55097 नरकटियागंज-गोरखपुर कैण्ट पैसेंजर ट्रेन 22 से 3...