लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवादददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर गोरखपुर से डोमिनगढ़ के बीच तीसरी रेलवे लाइन का नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इसके चलते 21 से 30 सितंबर तक 138 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इसमें 75 ट्रेनें निरस्त रहेंगी, जिसमें लखनऊ होकर जाने वाली 30 ट्रेनें शामिल हैं। 24 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त 31 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट व ओरिजनेट होंगी। चार गाड़ियां रास्‍ते में रोककर चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें निरस्त रहेंगी सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार गोमतीनगर -गोरखपुर (15082), गोड्डा -गोमतीनगर(15089/90), अमरनाथ एक्सप्रेस(15098/97), गोरखपुर-मुंबई(12597/98), गोरखधाम एक्सप्रेस(12555/56), राप्तीगंगा एक्सप्रेस(15005/06), गोरखपुर -एलटीटी(15017/18), गोरखपुर -पनवेल(15065/66), कटिहार- न...