गोरखपुर, दिसम्बर 19 -- गोरखपुर के धुरियापार में औद्योगिक विकास की एक नई लहर आने वाली है क्योंकि देश की जानी-मानी कंपनी वीडियोकॉन वहां 1100 करोड़ रुपये का भारी-भरकम निवेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने गीडा प्रशासन से इस बड़े प्लांट के लिए 50 एकड़ जमीन मांगी है, जहां एलईडी टीवी, फ्रिज और मोबाइल फोन बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट का सबसे बड़ा फायदा स्थानीय युवाओं को होगा, क्योंकि इससे करीब 6000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है, जिसमें 3000 प्रत्यक्ष नौकरियां और 3000 अप्रत्यक्ष अवसर शामिल होंगे। वीडियोकॉन ने यहां हर साल 6 लाख फ्रिज बनाने का लक्ष्य रखा है और साथ ही एक इलेक्ट्रॉनिक क्लस्टर विकसित करने की योजना बनाई है, जिससे छोटी सहायक इकाइयों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। धुरियापार का यह इलाका अब तेजी से एक बड़े इंडस्ट्रियल हब के रूप में बदल ...