देवरिया, जनवरी 22 -- देवरिया, निज संवाददाता। गोरखपुर के गगहां थाना क्षेत्र के गजपुर के समीप मंगलवार का एकौना के एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिवार में मातम पसर गया। पोस्टमार्टम के बाद शव दरवाजे पर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया, दरवाजे पर खड़े लोगों की आंखे भर आईं। एकौना थाना क्षेत्र के बेलवां दुबौली निवासी रामबहाल साहनी (38) पुत्र शिवलखन किसान थे। मंगलवार की शाम को वह गोरखपुर के गगहां थाना क्षेत्र के गजपुर में अपने ससुराल साली को छोड़ने गए थे। जहां वे साली को छोड़कर अपने घर लौट रहे थे। अभी वह गजपुर के समीप ही थे कि उसकी बाइक दूसरे बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लि भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने दोनो...