गोरखपुर, अक्टूबर 11 -- बेलीपार (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। बेलीपार थाना क्षेत्र में गोरखपुर वाराणसी हाइवे पर जय होटल के पास शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बेलीपार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष बेलीपार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जय होटल के समीप सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृतका करीब 60 वर्ष की थी और क्षेत्र में मांगकर अपना गुजारा करती थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला सड़क पार कर रही थी तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मृतका की पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया है तथा वाहन चालक की तलाश की जा रही है...