गोरखपुर, सितम्बर 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एचएनसिंह चौराहे के पास एक मकान में शनिवार की सुबह शॉट सर्किट से आग लग गई। हादसे में चार लोग झुलस गए। करीब 10 लोग ऊपरी तल पर फंसे हुए थे, टीम ने उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकला, आग से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एचएनसिंह चौराहे के पास गोविंदपुरी कालोनी में अनूप बंका का मकान है। तीन मंजिला मकान के निचले हिस्से में कपड़े का गोदाम है तो वहीं ऊपर के फ्लोर पर परिवार रहता है। गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लगी ऊपरी ताल पर रहने वाले परिवार को जब तक जानकारी हुई आग ने विकराल रूप ले लिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन विभाग को बुलाया दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू करने के साथ ही परिवार को रेस्क्यू कर बाहर निकला, आग की लपटों से तीन से चार लोगों हल्का फुल्का झुलस गए हैं। उन्हें अस्पता...