इटावा औरैया, नवम्बर 16 -- फोटो 3 लायन सफारी में चहलकदमी करते शेर इटावा, संवाददाता। इटावा से गोरखपुर जू भेजे गए बब्बर शेर भरत की गोरखपुर में मौत हो गई। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इटावा सफारी में भी सभी शेरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। यहां लायन सफारी मे इस समय 19 शेर शेरनी है, इन सभी की सेहत की जांच आईवीआरआई से कराई गई है। बब्बर शेर भरत की गोरखपुर जू में 5 अक्टूबर को मिर्गी के कारण मौत हो गई। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया और फिर आईवीआरआई बरेली से रिपोर्ट आई। इसमें निमोनिया और मिर्गी की बात कही गई थी। इसके बाद सतर्कता के तौर पर इटावा सफारी पार्क की लायन सफारी में सभी 19 शेरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इसकी आईवीआरआई से जांच कराई गई, हालांकि जांच रिपोर्ट में इटावा सफारी पार्क के सभी शेर स्वस्थ पाए गए हैं। शेर भरत की मौत...