आजमगढ़, अक्टूबर 9 -- आजमगढ़। सहायक निदेशक सेवायोजन राममूर्ति ने बताया कि मिशन रोजगार के तहत प्रदेश के युवाओं को वैश्विक स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गोरखपुर में दो दिवसीय रोजगार महाकुंभ 14 से 15 अक्तूबर तक मदनमोहन मालवीय प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में आयोजित किया गया है। यूएई और ओमान जैसे देशों में कंस्ट्रक्शन, अन्य क्षेत्रों में 10855 रिक्तियों के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएंगी। जिसमें मासिक वेतन 24000 से लेकर 120769 तक निर्धारित किया गया है। डीएवी में स्वदेशी मेला आज से आजमगढ़। डीएवी कालेज के मैदान में 9 से 18 अक्तूबर तक स्वदेशी मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त...