गोरखपुर, जनवरी 26 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता महानगर में 77वां गणतंत्र दिवस में हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। सरकारी और निजी विभागों में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय पर्व की धूम दिख रही है। देशभक्ति गीतों से फिजाएं गूंज रही हैं। पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के जलशक्ति मंत्री एवं गोरखपुर के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने तिरंगा फहराया।आयुक्त परिसर में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी दीपक मीणा और विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी ने ध्वजारोहण किया। साथ ही संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण कर राष्ट्रगान का गायन किया गया। कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने तिरंगे झंडे के गौरवशाली इतिहास और उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स...