गोरखपुर, जनवरी 1 -- गोरखपुर में कमाई का लालच देकर करोड़ों की ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक फर्जी कंपनी ने ई-कॉमर्स और नेटवर्किंग के नाम पर लोगों को चूना लगा दिया। देवरिया के रहने वाले प्रभु नाथ गुप्ता ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखवाई है कि 'सनड्रापशीप रिसेलर' नाम की कंपनी चलाने वाले सुनील सिंह ने अपनी पत्नी, बच्चों और साथियों के साथ मिलकर उनसे और उनके जान-पहचान वालों से करीब डेढ़ करोड़ रुपये ठग लिए। इसमें से 77 लाख रुपये तो अकेले प्रभु नाथ के ही फंसे हैं। ठगों ने लोगों को झांसा दिया कि उनकी कंपनी में पैसा लगाने पर तीन महीने में ही 6 से 9 फीसदी और साल भर में 40 फीसदी तक का मुनाफा होगा। उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया कि जब चाहे पैसा वापस मिल जाएगा। इस लालच में आकर कई लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई लगा दी। शुरुआत में भरोसा जीतने के लिए...