गोरखपुर, जनवरी 13 -- भोजपुरी सिनेमा के 'पावर स्टार' कहे जाने वाले पवन सिंह ने गोरखपुर महोत्सव के संगीतमयी मंच पर सोमवार को देर रात तक धमाल मचाया। दो घंटे तक एक से बढ़कर एक हिट गीत में माध्यम से दर्शकों को आनंदित किया। हालांकि उनके मंच पर पहुंचते ही उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई। लोग बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठियां पटकते हुए भीड़ को शांत करने का प्रयास किया। गोरखपुर महोत्सव के दौरान मंच पर जैसे ही भोजपुरी स्टार पवन सिंह पहुंचे, दर्शकों की भीड़ अचानक बेकाबू हो गई। लोग बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठियां पटकते हुए भीड़ को शांत करने का प्रयास किया और दौड़कर आगे बढ़ना पड़ा। अफरा-तफरी में लोग पीछे भागे, जिससे कई लोगों की चप्पल-जूते छूट गए...