देवरिया, सितम्बर 16 -- देवरिया, रंजय कुमार पाण्डेय। सुरक्षा व्यवस्था में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवान खुद का पुलिस चरित्र सत्यापन और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र देने में हीलाहवाली कर रहे हैं। आलम यह है कि गोरखपुर और बस्ती मंडल के कुल 3300 जवानों में से 2569 जवानों ने ही पुलिस सत्यापन कराया है। 731 जवान अभी भी बाकी हैं। इसके कारण अक्टूबर माह से उनकी डयूटी पर ग्रहण लग सकता है। प्रदेश में कुल 31757 पीआरडी जवान पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं। इन जवानों की डयूटी थानों से लेकर यातायात संचालन और अन्य जगहों पर लगाई जाती है। पूर्व में जवानों की डयूटी बिना चरित्र सत्यापन और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के लगती थी, लेकिन मई माह से यह व्यवस्था खत्म कर दी गई है। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के महानिदेशक ने यह निर्देश जारी किया है कि...