गोरखपुर, जनवरी 26 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोरखपुर पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में भव्य, अनुशासित एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रहे। देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में आयोजित समारोह की शुरुआत प्रथम परेड कमांडर सहायक पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार एस द्वारा मुख्य अतिथि को परेड की सलामी देने के साथ हुई। मुख्य अतिथि के आगमन पर एडीजी जोन गोरखपुर मुथा अशोक जैन, डीआईजी रेंज गोरखपुर एस.एस. चनप्पा एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके उपरांत मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के साथ पूरा परेड ग्राउंड देशभक्ति के रंग में रंग गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने परेड का निरी...