गोरखपुर, अक्टूबर 4 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत संचालित स्वच्छ शहर जोड़ी अभियान के तहत नगर निगम गोरखपुर को मेंटोर चुना गया है। इस पहल का उद्देश्य सक्षम नगरीय निकायों के अनुभव और संसाधनों से छोटे एवं उभरते नगर पंचायतों को तकनीकी, प्रशासनिक और प्रबंधन संबंधी सहयोग उपलब्ध कराना है, ताकि वे स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। राज्य मिशन निदेशालय, स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय), लखनऊ ने गोरखपुर नगर निगम को यह दायित्व सौंपा गया है कि वह नगर पंचायतों को स्वच्छता प्रबंधन में आत्मनिर्भर बनाए और उन्हें आदर्श स्वरूप की दिशा में आगे बढ़ाए। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर आयुक्त सभागार में अपर नगर आयुक्त वरिष्ठ प्रभारी एसबीएम प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में गोरखपुर नगर न...