गोरखपुर, जनवरी 3 -- गोरखपुर नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 में शहर को 'गारबेज फ्री सिटी' की 7-स्टार रेटिंग दिलाने के लिए अपनी कमर कस ली है। इस बड़े लक्ष्य को पाने के लिए निगम ने शहर के 13 प्रमुख वार्डों को 'आदर्श वार्ड' के रूप में चुना है, जहां दीवारों पर सुंदर पेंटिंग बनाने और 'बैक लेन' यानी घरों के पीछे वाली गलियों को चमकाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस पूरी मुहिम का असल मकसद गलियों से गंदगी को हमेशा के लिए खत्म करना और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करना है, ताकि सर्वेक्षण में ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी सकारात्मक राय दे सकें। राप्तीनगर, विकास नगर, गोपालपुर, गिरधरगंज और सिविल लाइंस जैसे इलाकों में यह बदलाव अब साफ देखा जा सकता है। उदाहरण के लिए, विजय चौक और मुफ्तीपुर जैसे वार्डों में दीवारों को रंग-बिरंगी कलाकृतियों और स्वच्छता...