गोरखपुर, सितम्बर 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। 69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयी फुटबाल प्रतियोगिता 12 से 17 सितंबर तक वाराणसी मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में गोरखपुर बेसिक शिक्षा परिषद से दो सहायक अध्यापकों को निर्णायक के रूप में चयनित किया गया है। कंपोजिट विद्यालय धर्मपुर ब्लॉक चरगांवा की सहायक अध्यापिका पूनम यादव और प्राथमिक विद्यालय घइसरा ब्लॉक खजनी की सहायक अध्यापिका सिम्मी सिंह का चयन निर्णायक के रूप में हुआ है। इन दोनों शिक्षकों की नियुक्ति को गोरखपुर के शिक्षा जगत के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है। उनके चयन पर उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेश धर दूबे, जिला मंत्री श्रीधर मिश्रा, मंडल मंत्री ज्ञानेंद्र ओझा, जिला उपाध्यक्ष राजेश पांडेय, संतोष तिवारी, अजय सिंह, राकेश दूबे...