गोरखपुर, जनवरी 10 -- यूपी में गोरखपुर के तारामंडल इलाके में स्थित वाणिज्य कर भवन में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। बिल्डिंग की पहली मंजिल पर स्थित विभाग का कार्यालय पूरी तरह जलकर राख हो गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत रही कि घटना के समय कार्यालय बंद था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग पर काबू पा लिया गया है। विभागीय अधिकारी नुकसान के आकलन में जुटे हैं। भवन के नीचले तल पर कई दुकानें भी हैं। समय से आग का पता लगने और एक्शन शुरू होने से आग वहां तक नहीं पहुंच सकी। वहां तक आग फैलती तो बहुत नुकसान होता। जानकारी के अनुसार रात करीब डेढ़ बजे अचानक बिल्डिंग की पहली मंजिल से आग की तेज लपटें और धुआं उठता दिखाई दिया। यह देख आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने तत्काल अग्निशमन विभाग और रामगढ़...