गोरखपुर, अक्टूबर 12 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एम्स इलाके के नंदानगर में रहने वाला एक 16 वर्षीय किशोर के लापता होने का मामला सामने आया है। किशोर शनिवार सुबह घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने थाना एम्स में गुमशुदगी की तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। छात्र केंद्रीय विद्यालय में पढ़ता है। जानकारी के अनुसार, नंदानगर स्थित गोकुलपुरम का निवासी एक किशोर केन्द्रीय विद्यालय नंबर-1 एयरफोर्स नंदानगर में कक्षा 11 का छात्र है। परिजनों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से वह स्कूल नहीं जा रहा था। शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे वह घर से यह कहकर निकला कि वह स्कूल जा रहा है, लेकिन दिनभर वापस नहीं लौटा।किशोर के घर से न...