गोरखपुर, दिसम्बर 11 -- गोरखपुर में आवारा कुत्तों के लिए एंटी-रैबीज टीकाकरण के साथ-साथ डिवर्मिंग भी बहुत जरूरी है। कुत्तों के शरीर में पाए जाने वाले ये परजीवी कीड़े न केवल उनके खुद के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक होते हैं, बल्कि इनमें से कई इंसानों में भी संक्रमण फैला सकते हैं। एबीसी नियमों और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों में भी डिवर्मिंग को आवश्यक बताया गया है, लेकिन गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में आवारा कुत्तों के लिए डिवर्मिंग की कोई व्यवस्था नहीं है। पशु चिकित्सक डॉ. शारतेन्दु ने बताया कि नियमित डिवर्मिंग से पालतू जानवरों की सेहत ठीक रहती है, और उनके परिवार के सदस्य भी संक्रमण से बचे रहते हैं। कुत्तों में कई तरह के खतरनाक परजीवी कीड़े होते हैं, जो उनकी आंत, त्वचा, खून और दिल तक को प्रभावित कर सकते हैं। टेपवर्म, हुकवर्म, राउंडवर्म और हार्टवर्म जैसे ...