गोरखपुर, जनवरी 14 -- गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संकाय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का सात दिवसीय शिविर का बुधवार को तीसरा दिन रहा। एनएसएस की माता अनुसुइया इकाई द्वारा बुधवार को शिविर का शुभारंभ योग एवं प्राणायाम के साथ किया गया। इसके बाद ग्राम बालापार में स्वयंसेविकाओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सच्चिदानंद नर्सिंग स्कूल, कप्तानगंज की प्राचार्या सिस्टर पारबोति तथा मुख्य वक्ता सिस्टर इलेन उपस्थिति रही। इस अवसर पर श्रुति सिंह, अंबालिका, कार्यक्रम अधिकारी सुमन यादव मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...