लखनऊ, दिसम्बर 24 -- कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। घंटों की देरी के चलते यात्रियों को कड़ाके की ठंड में प्लेटफार्म पर अपनी ट्रेन का इंतजार करना मजबूरी बन गया है। सबसे ज्यादा परेशान वे यात्री हो रहे हैं, जिन्हें लंबी की दूरी की ट्रेनों में यात्रा करनी है। ऐसी ट्रेनें सात से 12 घंटा की देरी से आ रही हैं। आंनद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस मंगलवार को लखनऊ लगभग नौ घंटे की देरी से पहुंची। बठिंडा से गोरखपुर के बीच चलने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस 12 घंटा की देरी से मंगलवार के बजाय बुधवार को पहुंची। नई दिल्ली से ललितग्राम तक जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस चार तो बठिंडा से बालुरघाट जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस सात घंटे से भी अधिक देरी से पहुंची। इनके अलावा लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों में कैफियत, मरुधर, कोटा-पटना, बेगमपुरा एक्...