प्रयागराज, जनवरी 21 -- हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गोवर्धन मठ पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने माघ मेला शिविर में बुधवार को जनसंवाद में कहा कि सरकारों को गोरक्षा पर केवल बात ही नहीं करना चाहिए बल्कि ठोस कदम भी उठाना चाहिए। शंकराचार्य ने कहा कि नाना प्रकार की गूढ़ व्याधियां मानव जीवन को असामयिक काल के गाल में समाहित कर रही है लेकिन विकास के नाम पर प्रकृति का दोहन निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि एकमात्र उपाय प्रकृति से जुड़ कर ही जीवन को सहज और सरल बनाया जा सकता है और यह संभव प्रकृति के सरंक्षण संवर्धन से ही हो सकता है। शंकराचार्य के निजी सचिव स्वामी निर्विकल्पानंद सरस्वती, आचार्य विवेक मिश्र, प्रफुल्ल चैतन्य ब्रह्मचारी, हृषिकेश ब्रह्मचारी, राजेश चैतन्य ब्रह्मचारी, कैलाश प्रकाश ब्रह्मचारी, राम कैलाश पांडेय, उमेश शुक्ला आदेश भू...