प्रयागराज, जनवरी 25 -- बिहार के विधानसभा चुनाव में गोरक्षा की शपथ लेकर 198 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे। इन प्रत्याशियों को पांच लाख से अधिक वोट मिले। यह बात रविवार को शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने माघ मेला स्थित अपने शिविर के बाहर युवाओं से संवाद में कही। राजनीतिक पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगाते हुए शंकराचार्य ने साफ कहा कि ऐसी उनकी कोई योजना नहीं है। हमारी पार्टी 'निरपेक्ष' है। युवाओं से अपनी उंगली की ताकत दिखाकर उन लोगों को जवाब देने का आह्वान किया जो गोरक्षा की शपथ लेकर वोट मांगने आए। गोरक्षा के अतिरिक्त कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए। और किसी भी परिस्थिति में अनुशासन नहीं तोड़ना है। मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के लिए पालकी से जाने से रोकने पर हुए विवाद के बाद शुरू हुआ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ...