शाहजहांपुर, अगस्त 29 -- मीरानपुर कटरा। राष्ट्रीय गोरक्षा संघ के पदाधिकारियों ने बुधवार को एसपी राजेश द्विवेदी से मिलकर गोरक्षा और उससे जुड़े कानूनों पर सख्ती से अमल की मांग की। हाल में हाईवे पर वाहनों की चपेट में आने से गोवंशीय पशुओं की मौत के बाद संघ ने आंदोलन तेज कर दिया था। पदाधिकारियों ने लखनऊ में सीएम को ज्ञापन देने के लिए पैदल यात्रा शुरू की थी, जिसे पुलिस ने तिलहर में रोक दिया था। कार्रवाई न होने पर प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा ने कलेक्ट्रेट में आत्मदाह की चेतावनी दी थी। बुधवार को उन्होंने प्रदेश महामंत्री राजेश अवस्थी संग एसपी से वार्ता की। एसपी ने गोरक्षा कानून लागू कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद आत्मदाह की चेतावनी वापस ले ली गई। इस मौके पर सीओ सदर प्रियांक जैन भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...