बोकारो, सितम्बर 17 -- टरवार, प्रतिनिधि। गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 34 के निर्वाचन पदाधिकारी सह अपर समाहर्त्ता मुमताज अंसारी की अध्यक्षता में मंगलवार को पेटरवार अंचल कार्यालय कक्ष में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष ब सचिव के साथ सम्पन्न बैठक की। गोमिया विधानसभा क्षेत्र संख्या 34 के निर्वाचन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों से कहा कि मतदान केंद्रों में 12 सौ से अधिक मतदाता होने की स्थिति में कई मतदान केंद्रों का विखण्डीकरण किया जाना है। कहा कि वैसे मतदान केन्द्र जिसमें मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक हो गया हो उसको विखण्डीकरण कर दुसरा मतदान केन्द्र बनाया जाना है जो की उस क्षेत्र से 2 किलोमीटर के क्षेत्रान्तर्गत हो एवं बिजली, पानी, शौचालय, शेड, फर्नीचर की सुवि...