बोकारो, सितम्बर 22 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखंड में शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न पूजा समितियों द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। आइइएल कॉलोनी दुर्गा मंडप में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है और आकर्षक प्रतिमा का भी निर्माण चल रहा है। इस मंडप में पूजा अर्चना एवं दर्शन के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती है। वहीं पंडाल के आसपास पांच दिनों तक मेला एवं मीना बाजार का आयोजन किया जाता है। श्रद्धालुगण पूजा अर्चना के साथ मेला का भी लुत्फ उठाते हैं। इसी प्रकार स्वांग कोलियरी पीओ कार्यालय का समीप भी दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल एवं आकर्षक प्रतिमा तैयारी की जा रही है। पंडाल का आसपास मेला भी लगता है। वहीं गोमिया बस्ती के मध्य दुर्गा मंदिर एवं काली मंडप में भी दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। यहां भी पंडाल एवं आकर्षक प्रतिमा तैय...