बोकारो, जनवरी 13 -- गोमिया में अगलगी की दो घटना में होटल व बैंक का जेनरेटर जलकर खाक गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया धुर्वा मोड़ पर रविवार की रात एक होटल में अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। होटल संचालक चंदन साव ने बताया कि वे रात में होटल बंद कर घर चले गए थे। जब वे सोने जा रहे थे उसी समय सूचना मिली कि उनके होटल में आग लग गई है। वे भागे भागे होटल पहुंचे। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती, तब तक होटल पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। आग की इस घटना में होटल के बेंच, कुर्सी व बर्तन समेत सारा सामान जल गया। होटल के बगल में स्थित एक गुमटी भी आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गई। अनुमानित तौर पर करीब एक लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी। घटना की जानकारी स...