बोकारो, जनवरी 23 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती गांवों में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई महीनों से हाथियों का उत्पात लगातार जारी है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। महुआटांड़ थाना क्षेत्र के बडकीपुनू पंचायत अंतर्गत पुडरुदाग और महुआटांड़ गांव में हाथियों के झुंड ने भारी नुकसान पहुंचाया। बताया जा रहा है कि रात के समय 10 से 12 की संख्या में जंगली हाथियों ने पुडरुदाग पंचायत में धावा बोला और किसानों की फसलों को पूरी तरह रौंद डाला। पुडरुदाग गांव के किसान सागराम सोरेन की लगभग 2 एकड़ भूमि में लगी टमाटर, मटर, फूलगोभी एवं बीन की फसल को हाथियों ने पूरी तरह नष्ट कर दिया। इतना ही नहीं, हाथियों ने उनके तीन कमरे के मकान और लगभग 40 फीट लंबी चाहरदिवारी को भी ध्वस्त कर दिया। वहीं महुआटांड़ गांव में सतेंद्र...