गौरीगंज, जून 9 -- शुकुल बाजार। संवाददाता थाना क्षेत्र के पूरे गोडियन संसारपुर गांव में रविवार की शाम गोमती नदी में नहाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ननकू निषाद का 13 वर्षीय पुत्र लवकेश रविवार शाम करीब 5 बजे गांव के पास गुजरने वाली गोमती नदी के सिकदारी घाट के पास नहाने गया था। नहाते समय वह अचानक नदी के गहरे पानी में डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने मामले की सूचना परिजनों के साथ पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ननकू निषाद ग्रामीणों संग मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे लवकेश की तलाश शुरू की, लेकिन पता नहीं चला। इसी बीच पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे और बाहर से गोताखोरों ...