लखनऊ, सितम्बर 11 -- गोमती किनारे बने ओपन क्रिकेट स्टेडियम के पास नदी के दोनों किनारों को जोड़ने के लिए फुट ओवरब्रिज बनाने की तैयारी तेज हो गई है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इसके लिए शासन को 58.67 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा था। अब शासन ने इस प्रस्ताव पर आगे बढ़ने से पहले एलडीए से कुछ बिंदुओं पर स्पष्ट जानकारी मांगी है। सूत्रों के मुताबिक शासन ने एलडीए से कहा है कि परियोजना का आकलन 2025 की ताज़ा अनुसूचित दरों और अद्यतन स्टैंडर्ड डाटा बुक के आधार पर किया जाए, ताकि भविष्य में बार-बार संशोधन की जरूरत न पड़े। साथ ही, चूंकि यह सेतु सीधे गोमती नदी पर प्रस्तावित है, इसलिए सिंचाई विभाग से आवश्यक अनुमति भी लेने के निर्देश दिए गए हैं। शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि फुट ओवरब्रिज का निर्माण भारतीय सड़क कांग्रेस के मानकों और सुसंगत कोड्स के अनुसार होना ...