सुल्तानपुर, सितम्बर 10 -- कुड़वार। दो वर्ष पहले स्थानीय गोमती नदी पुल से लगातार हुई आधा दर्जन घटनाओं के बाद पीडब्ल्यूडी ने पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाने का सर्वे किया था, लेकिन आज तक कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी। नतीजा मंगलवार को एक किशोरी ने पुल से नदी में छलांग लगा दी। चार अक्टूबर 22 को बल्दीराय थाना क्षेत्र के बड़नपुर निवासी युवक राहुल यादव ने प्रेम प्रसंग के चलते चप्पल मोबाइल पुल पर रखकर गोमती नदी में छलांग लगा दी थी। उसका शव दो दिन बाद नदी में मिला। 15अक्टूबर 22 को स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरे तिलक तिवारी गांव निवासी युवक प्रदीप कोरी झोला, गमछा पुल पर रखकर नदी में कूद गया। स्थानीय गोताखोर सहित एसडीआरएफ की टीम कई दिन तक नदी में तलाश की लेकिन शव बरामद नहीं हो सका। 7 मार्च 24 को स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनगवां निवासी सत्तरह वर्षीय पीयू...